[ad_1]

Earthquake
– फोटो : ANI
विस्तार
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके रिकॉर्ड किए गए हैं। किश्तवाड़ में देर रात करीब दो बजर 27 मिनट पर 3.5 की तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि इससे किसी तहर के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
उधर, लद्दाख के जिला कारगिल में शनिवार रात दस बजकर 47 मिनट पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। दोनों की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई है। बीते दो दिन से जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ और डोडा क्षेत्र में भूकंप के छोटे-छोटे झटके दर्ज किए गए हैं। हालांकि इनसे किसी तहर के नुकसान नहीं हुआ है।
जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को लगे छह झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, किश्तवाड़ में शुक्रवार को पांच और डोडा में एक बार भूकंप का झटका लगा। शुक्रवार रात 11 बजे तक कुल छह झटके लग चुके थे। किश्तवाड़ में शाम 5:20 पर 3.8, सुबह 6: 56 पर 2.9, वीरवार रात 2 :09 पर 3.2, रात 1 :24 पर 2.9 की तीव्रता का झटका महसूस किया गया। वहीं, डोडा में सुबह 5:37 पर 2.6 की तीव्रता का झटका लगा। किश्तवाड़ में 5 तारीख को अंतिम भूकंप रात 11 .01 बजे आया जिसकी तीव्रता 3.2 रही।
Earthquake of Magnitude:3.5, Occurred on 07-04-2024, 02:47:02 IST, Lat: 33.34 & Long: 76.66, Depth: 10 Km ,Region: Kishtwar, Jammu and Kashmir for more information Download the BhooKamp App https://t.co/uV19ec9Snz@KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/3yHYkKDq6x
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 6, 2024
[ad_2]
Source link