Earthquake Bihar : नेपाल में सौ से ज्यादा लोगों की मौतें, भूकंप केंद्र से सटे बिहार के जिलों का हाल जानिए

[ad_1]

Number of Deaths in Earthquake Nepal rises, impact on nepal bound districts after Earthquake Bihar news

Earthquake
– फोटो : iStock



विस्तार


नेपाल में पिछले महीने दो बार आए भूकंप ने जो नहीं किया, वह शुक्रवार की रात हो गया। काठमांडू से 334 किलोमीटर दूर धरती के 10 किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र था। वहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 थी ओर समय 11:32 बजे रात था। इसका असर भारत के एक बड़े हिस्से तक था। राजधानी दिल्ली तक हिल गई। वैसे, देश में सबसे ज्यादा असर नेपाल से सटे बिहार और उत्तर प्रदेश के जिलों में था, जहां काफी देर तक लोगों ने कंपन महससू किया। ऊंची बिल्डिंग के लोग रात में घंटों बाहर रहे। सुबह तक नेपाल में सौ से ज्यादा मौतों की पुष्टि की खबर आ चुकी है, ऐसे में सीमावर्ती बिहार के जिलों का हाल जानना भी जरूरी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *