Eid Milad Un Nabi 2022 : हुजूर की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा के साथ निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी

[ad_1]

Eid Milad Un Nabi 2022: झारखंड के सिमडेगा में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मुहम्मदी हर्षोल्लास के साथ निकाला गया. सुबह आठ बजे निकाले गये जुलूस में खैरनटोली, ईदगाह मुहल्ला, इस्लामपुर, आजाद बस्ती, मुजाहिद मुहल्ला सहित अन्य मुहल्लों के लोगों ने भाग लिया. सभी मुहल्ले के लोग अपने-अपने जुलूस लेकर इस्लामपुर स्थित हारूण रसीद चौक पर जमा हुए. इसके बाद यहां से सामूहिक रूप से जुलूस की शुरूआत की गयी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे.

फातिहा ख्वानी का हुआ आयोजन

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गये जुलूस में शामिल लोग नारे तकबीर अल्लाहु अकबर, हुजूर का आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा आदि नारे लगाते हुए अपने हाथों में झंडे लिए आगे बढ़ रहे थे. जुलूस में शामिल लोग मुख्य पथ होते हुए महावीर चौक तक गये. महावीर चौक से वापस होने के बाद सभी लोग खैरनटोली मुजाहिद मुहल्ला तक गये. इसके बाद यहां से फिर लौट कर आजादी बस्ती गये. इसके बाद सभी लोग रजा मस्जिद परिसर पहुंचे. जहां पर फातिहा ख्वानी का आयोजन किया गया. इस मौके पर अमन व चैन की दुआएं मांगी गयीं. फातिहा ख्वानी के बाद लंगर का आयोजन किया गया.

मुहम्मद के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प

इससे पूर्व ईद मिलादुन्नबी के पूर्व संध्या पर शनिवार की रात्रि तकरीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मस्जिद के खतीब मौलाना रौशनुल कादरी ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज हम सभी हजरत पैगंबर मुहम्मद यौमे वेलादत मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यौमे वेलादत के इस मौके पर हमें पैगंबर मुहम्मद के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है. पैगंबर मुहम्मद ने जो रास्ते हमें बताये हैं उसी रास्ते पर चलकर हम दुनिया व अखिरत में कामयाब हो सकते हैं. मौलाना ने कहा कि अल्लाह के हुकमों पर रसूल के बताये मार्ग पर चलने से हमें जन्नत मिलेगी. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जगह जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी.

रिपोर्ट : मो इलियास, सिमडेगा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *