Election 2023 : बिहार में चार जिलों के पांच पदों पर पंचायत उपचुनाव टला, 15 तक दाखिल होना था नामांकन

[ad_1]

Election-2023 : Panchayat by-election postponed for five posts in four districts in Bihar.

जिला पंचायत चुनाव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंचायत उप निर्वाचन 2023 के लिए 9 दिसंबर से राज्य के 38 जिलों में ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के विभिन्न रिक्त पदों पर उप निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। लेकिन चार जिलों में अब पंचायत उपचुनाव टल गये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव के अनुसार पंचायत उप निर्वाचन 2023 के लिए कुल 1675 पदों पर निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन मतदाता सूची में त्रुटि होने के कारण चार जिलों में कुल पांच पदों का निर्वाचन रद्द कर दिया गया है।

जानिए किस किस जिले में हुआ है निर्वाचन रद्द  

जिन चार जिलों में पंचायत उप निर्वाचन 2023 रद्द किया गया है वह जिला कटिहार, बेगूसराय, दरभंगा और वैशाली हैं। कटिहार जिला के डंडखोरा प्रखंड में ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए, बेगूसराय जिले के नावकोठी प्रखंड में हसनपुर बागर पंचायत और डंडारी प्रखंड के कटरमाला दक्षिण में पंच के लिए, दरभंगा जिले के सिंघवारा प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर पश्चिमी में पंच के लिए जबकि वैशाली जिला के महुआ प्रखंड अंतर्गत गौसपुर चकमजाहिद में ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए चुनाव होना था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *