Election 2024 : छह से पांच, फिर तीन, अब अकेले रह जाएंगे पशुपति पारस? एनडीए के टिकट पर अब भी यह विकल्प बाकी

[ad_1]

Bihar News : lok sabha election 2024 Scope for pashupati paras in chirag paswan ljp NDA Seat Sharing in bihar

एनडीए के सीट बंटवारे को एक बार ठीक से समझना होगा। सब खेला उसी में है।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सोमवार को बिहार की 40 लोकसभा सीटों के घटक दलों में बंटवारे की घोषणा की और मंगलवार को एक केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा हो गया। शायद इससे ज्यादा बवाल भाजपा के अंदर में नहीं है। अंदर-अंदर यही माना जा रहा है। बाहर समझाने की कोशिश हो रही है, ताकि घर फूटने पर कोई लूटने नहीं चला आए। दरअसल, बिहार की 40 सीटों के बंटवारे के साथ एनडीए के सबसे बड़े दल भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा खेला कर दिया। खेला सीट बंटवारे में सीटों के चयन का है। इस बंटवारे में तीन सांसदों का टिकट कैंसिल करते हुए तीन को वेटिंग में छोड़ दिया गया। वह वेटिंग शायद पशुपति कुमार पारस नहीं समझ सके। बहुत चौंकने वाली बात नहीं होगी कि बाकी दो वेटिंग इस बात को समझ जाएं।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *