[ad_1]

कहानी चुनाव की
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में चुनावी अखाड़े में प्रत्याशियों के दांव-पेंच शुरू हैं। प्रचार में ताकत झोंकी जा रही है। नियम टूट रहे हैं। आचार संहिता तार-तार हो रही है। जहां नियम टूट रहे हैं वहां उड़नदस्ते नहीं पहुंच रहे हैं।
आचार संहिता उल्लंघन का जिले में एक केस दर्ज हो चुका है। फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप हैं। दूसरी तरफ सी-विजिल एप पर 80 से अधिक उल्लंघन की शिकायतें हैं।
उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही। फतेहपुर सीकरी में सबसे ज्यादा घमासान है। अनुमति से अधिक भीड़ जुटाई जा रही है। काफिले में मनमाने वाहन दौड़ रहे हैं। जिले में 27 उड़नदस्ते और नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। प्रत्येक क्षेत्र में तीन-तीन उड़नदस्ते तैनात हैं। एक भी उड़नदस्ता नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर पा रहा है।
58 जोन व 364 सेक्टरों में बंटा जिला
उड़नदस्ते भले ही सक्रिय हों लेकिन स्थायी निगरानी टीमें 12 अप्रैल के बाद सक्रिय होंगी। 81 स्थायी निगरानी टीमें आगरा व फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में नजर रखेंगी। जिले को 58 जोन और 364 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हैं। इनके अलावा जिले में 18 वीडियो निगरानी टीमें हैं।
[ad_2]
Source link