[ad_1]

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया जिले के टिकारी प्रखंड के मखपा खेल मैदान में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग जान रहे हैं कि चाचा जी पलट गए हैं लेकिन जहां भी रहे स्थिर रहे खुश रहे, बुजुर्ग हैं अभिभावक हैं। हमारा पूरा सम्मान है लेकिन भाजपा वालों ने उन्हें हाइजैक कर लिया है। भाजपा को लात मारकर आए तो हमलोगों ने मुख्यमंत्री बनाया। हम मोदी की बात नहीं मुद्दे की बात करने आए हैं। हमने कमिटमेंट किया है तो नौकरी दिया।
मोदी आते हैं और झूठ बोलकर जाते हैं
तेजस्वी यादव ने कहा कि उप मुख्यमंत्री रहते 17 महीने में 5 लाख लोगो को नौकरी देने का काम किया। लेकिन, अभी भी बेरोजगारी है। युवाओं ने पढ़ लिया, डिग्री तो ले ली लेकिन नौकरी नहीं मिल रही है। हमारा असली दुश्मन महंगाई ,गरीबी और बेरोजगारी है। क्षेत्रीय मुद्दा हावी है। इस पर चुनाव होना चाहिए। जब तक गांव और गांव वालो का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है। लोकतंत्र की आत्मा क्षेत्रीय दलों में बसती है क्योंकि क्षेत्रीय दल वहां की समस्या को जानती है। लेकिन, मोदी हर पांच साल के चुनाव में आते हैं झूठ बोलकर जाते हैं। गोबर को भी हलुआ परोस देते हैं।
पीएम मोदी आंख फोड़कर चश्मा देंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी आंख फोड़कर चश्मा देंगे और फिर कहेंगे हमने चश्मा दे दिया है। लेकिन, यह नहीं बोलेंगे की आंख भी फोड़े हैं। कोई एक वादा बता दें जो पूरा किया है। 10 साल से पीएम हैं। बिहार में एनडीए 18 साल से है। लेकिन, अभी किसानों की आय दोगुना, फसल का सही रेट नहीं मिल रहा। क्योंकि बेईमान लोग बैठे हैं। देश की संपति को बेच दिया गया। सेना में 4 साल का ठेका पर अग्निवीर योजना लाए हैं। अग्निवीर योजना में शहीद का दर्जा ,पेंशन नहीं मिलेगा। यही मोदी का असली चेहरा है। लालू ने रेलवे ने 90 हजार रुपए का मुनाफा दिया था। ट्रेन का पहिया बिहार में बनता है वह लालू यादव का देन है। गरीबों के लिए एसी वाला गरीब रथ चालू किया था। 10 साल केंद्र में और 17 साल बिहार में लेकिन कुछ नहीं किया। कौन क्या खाता है कौन क्या पहनता है। उसपर राजनीति करेंगे। राजद कलम बांट रहा है तो पीएम मोदी तलवार बांट रहे हैं। रामनवमी आने वाला है भाजपा वाले लोग तलवार बांटेंगे। बिहार के लोग उड़ती चिड़ियां को भी हल्दी लगाना जानते हैं।
[ad_2]
Source link