Election 2024: बिहार में राजद 26, कांग्रेस 9 और वामदल 5 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, पूर्णिया सीट को लेकर तनातनी

[ad_1]

RJD contest on 26 seats Congress on 9 and Left parties on 5 seats in Bihar Purnia seat Election 2024

तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में विपक्षी गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक समझौता हो चुका है। इसमें राजद को 26, वामदलों को 5 और कांग्रेस को 9 सीटें मिलेंगी। सीट बंटवारे की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है।

कांग्रेस को जो सीटें देने पर सहमति बनी है, उनमें कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, समस्तीपुर, सासाराम, पटना साहिब, बेतिया, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा या सुपौल में से कोई एक सीट है। पूर्णिया सीट का मसला अभी भी हल नहीं हुआ है। पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ने की शर्त पर ही कांग्रेस का हाथ थामा था। लेकिन राजद ने वहां से बीमा भारती को मैदान में उतारने का एलान कर दिया है। यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस को एक भी मनपसंद की सीट नहीं मिली है, लेकिन गठबंधन बचाने के लिए उसने राजद से हाथ मिलाया है। मंगलवार को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर गठबंधन नेताओं की बैठक हुई थी। इसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा था कि गठबंधन में कोई टकराव नहीं है और सीट बंटवारे पर सहमति बन गई और एक-दो दिन में पटना में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *