Elections 2024: उत्तराखंड में घर से मतदान का पहला चरण पूरा, 11275 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने दिया वोट

[ad_1]

Lok Sabha Elections 2024 Uttarakhand voting from home First phase completed 11275 elderly disabled Give Vote

बुजुर्ग-दिव्यांगों के लिए घर से मतदान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तराखंड में 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग श्रेणी के 12 हजार 892 में से 11 हजार 275 मतदाताओं ने अपने घर से ही मतदान किया। चुनाव आयोग ने घर से पोस्टर बैलेट से मतदान का पहला चरण पूरा कर लिया है। बृहस्पतिवार से इसका दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से प्रथम चरण के मतदान की कार्रवाई पूरी हो गई है। अभी तक 85 वर्ष से अधिक 9993 मतदाताओं में से 8680 ने मतदान कर लिया है। 2899 दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं में से 2595 दिव्यांग मतदाताओं ने अभी तक अपना मतदान कर लिया है। घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2024 तक पूरी की जाएगी।

Elections 2024: चमोली में उतरेंगे भाजपा के स्टार प्रचारक, 12 को राजनाथ सिंह गौचर में करेंगे जनसभा

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिवस पर विभिन्न सूचनाओं को प्राप्त करना प्राथमिकता का कार्य होता है। इसमें समयबद्धता बहुत जरूरी होती है। मतदान के दिवस के लिए पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) व्यवस्था को प्रभावी किया गया है। इस सिस्टम के अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी दो तरीके से सूचनाओं को दे सकते हैं। पीडीएमएस एप से सूचनाओं को दे सकते हैं। किसी क्षेत्र में नेटवर्क या अन्य कोई समस्या होने पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *