Electricity Workers Strike: देहात में बिजली संकट, हड़ताल से 75 फीडर ठप, 102 शिकायतें

[ad_1]

गैलाना रोड पर मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना और सभा करते संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य

गैलाना रोड पर मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना और सभा करते संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विद्युत कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल के पहले दिन देहात में बिजली संकट बना रहा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के कंट्रोल रूम पर दिन भर ब्रेकडाउन और तार टूटने की शिकायतें आती रहीं। दिनभर में 102 शिकायतें दर्ज की गईं।

हड़ताल पर गई संयुक्त संघर्ष समिति का दावा है कि 11 केवी के 75 फीडरों पर ब्रेक डाउन रहा, जिससे उजरई, जारुआ कटरा, खंदौली, गढ़ी टिकैत, भदरौली समेत फीडरों की विद्युत आपूर्ति ठप रही है। विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल का असर ग्रामीण क्षेत्रों में रहा, जबकि शहर में टोरंट पावर के क्षेत्र में कोई असर नहीं पड़ा।

विद्युत कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने गैलाना रोड स्थित चीफ इंजीनियर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और सभा की, जिसमें संयोजक संजय सागर, युगल किशोर आदि ने कहा कि जब तक सरकार मांगे नहीं मानती, हड़ताल पर रहेंगे। संविदा कर्मी भी उनके साथ हड़ताल पर हैं।

बिजली न आने पर यहां करें शिकायत

बिजली न आने पर फाेन नंबर 0562 2600718, 9412719627 और 9193303132 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इन व्यवस्थाओं के दावे

दक्षिणांचल के एमडी अमित किशोर ने दावा किया कि आपात प्रबंधन के लिए रिटायर्ड कर्मचारी लगाए गए हैं। 9500 ट्रांसफार्मर रिजर्व में रखने, सभी 21 जिलों में 5 रिटायर्ड इंजीनियरों की तैनाती का दावा किया।

ये भी पढ़ें – UP Police Fake encounter: अग्निवीर भर्ती के लिए आया था युवक, फर्जी मुठभेड़ में पुलिस ने मारी गोली; कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

 

भदरौली फीडर में एक घंटे रहा ब्रेकडाउन

बिजली कर्मियों की हड़ताल के बीच शुक्रवार की सुबह भदरौली फीडर में ब्रेक डाउन से बिजली संकट छा गया। ब्रेक डाउन को बहाल करने में टीम जुट गई। चोरी-छिपे संविदा कर्मियों ने भी आपूर्ति बहाल करने में मदद की। करीब एक घंटे आपूर्ति प्रभावित रही। बाह के एसडीएम कृष्णनंद तिवारी ने बताया कि आईटीआई के छात्रों की टीम को सतर्क रखा है ताकि आपूर्ति में बाधा न आए।

हड़ताल का असर

अकोला में लेखपाल महेंद्र सिंह चाहर स्टेशन ऑपरेटर के साथ सबस्टेशन पर तैनात किए गए। यहां कई जगह फेज उड़ गए, जिससे बिजली संकट बना रहा। पिनाहट में हड़ताल के चलते विद्युत उपखंड कार्यालय पर ताला हर लटके हुए मिले। विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए एवं विद्युत बिल जमा करने पहुंचे उपभोक्ता कार्यालय पर ताला लटका देख बैरंग अपने घर वापस लौट गए।

फतेहाबाद में तैनात रही पुलिस

फतेहाबाद के सबस्टेशनों पर पुलिस तैनात की गई। यहां 132 केवी के जगराजपुर और 33 केवी के सभी सबस्टेशनों पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रही। निबोहरा डौकी के सभी सब स्टेशन पर पुलिस बल तैनात रहा। शमशाबाद विद्युत सब स्टेशन पर दो लेखपाल सूरजपाल और रामचंद्र को तैनात किया है। उपखंड अधिकारी कार्यालय शमशाबाद पर कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं था। कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी। अपनी समस्या लेकर आने वाले उपभोक्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *