EPFO: भविष्य निधि से संबंधित शिकायत है तो इस दिन करा सकेंगे समाधान

[ad_1]

If you have a complaint related to Employees Provident Fund Organization, you can get it resolved on January 2

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
– फोटो : Social Media

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय शिमला 29 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में निधि आपके निकट जागरूकता एवं संपर्क अभियान का आयोजन करने जा रहा है। इस माह का कार्यक्रम ईडीएलआई योजना और इसकी विशेषताएं, ईडीएलआई पात्रता और लाभार्थियों की केवाईसी और ईपीएफओ की सोशल मीडिया पर जागरूकता पर आधारित होगा। इस अभियान के तहत नियोक्ताओं और श्रमिकों की भविष्य निधि संबंधी शिकायतों व मामलों का भी मौके पर ही निपटान किया जाएगा। राज्य के सभी जिलों में इस कार्यक्रम को विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-दो मयंक बंसल ने दी है।

बिलासपुर में इसके लिए नोडल अधिकारी हिरदेव नेगी होंगे और आयोजन मैसर्स कामधेनु हितकारी मंच नम्होल जिला बिलासपुर में होगा। सिरमौर में मदन लाल नोडल अधिकारी होंगे। सामान्य सुविधा केंद्र त्रिलोकपुर औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कार्यक्रम होगा। ऊना में दीपक राज शर्मा नोडल अफसर होंगे। यह कार्यक्रम सुखजीत एग्रो इंडस्ट्रीज गुरपलाह जिला ऊना में होगा। सोलन में राज कुमार नोडल अधिकारी होंगे और कार्यक्रम मैसर्स आरबी. निट एक्सपोर्ट्स सुबाथू रोड धर्मपुर सोलन में होगा। कांगड़ा में शरणजीत कौर नोडल अधिकारी हाेंगी। कार्यक्रम श्री चामुंडा नंदिकेश्वर मंदिर चामुंडा में होगा। हमीरपुर में उमेश कुमार शर्मा नोडल अधिकारी हाेंगे। हमीरपुर पब्लिक स्कूल, राम नगर हमीरपुर में कार्यक्रम होगा।

नोडल अधिकारी सुरिंदर नाथ वर्मा की निगरानी में हिमालयन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड चक्कर मंडी, रमेश चंद्र की निगरानी में मैसर्स विबग्योर वर्ल्ड स्कूल पिपलागे भुंतर कुल्लू, रफीक मोहम्मद की निगरानी में एचपीपीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सिस्सू लाहौल, नोडल अधिकारी जानकी नंद कश्यप की निगरानी में मैसर्स अल्ट्रूट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-दो फिरहिल होटल के पीछे 103 टनल शिमला में होगा। नोडल अधिकारी ब्रह्म दास होली हिमालयन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहल्ला-खुरा चंबा और नोडल अधिकारी किशन चंद पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड शोंगटोंग में उपस्थित हाेंगे। समस्त हितधारक अपनी शिकायतों के निपटान और संगठन की विभिन्न पहलों से अवगत होने के लिए अपने निकटतम स्थान पर जा सकते हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *