[ad_1]
Toyota Affordable 7-Seater MPV Rumian Car: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अभी हाल ही में भारत के कार बाजार में अपनी नई किफायती सात सीटों वाली एमपीवी रुमियन को बाजार में लॉन्च किया है. टोयोटा की यह एमपीवी कार घरेलू कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की अर्टिगा एसयूवी के कॉन्सेप्ट पर बनी है. बाजार में पेश होने के बाद इस एमपीवी कार की बड़ी फैमिली के लोगों ने धड़ल्ले से बुकिंग कराई. यह कार इतनी अधिक बुक कराई गई कि कंपनी समय पर इसकी डिलीवरी नहीं कर पा रही है. इसलिए इसकी वेटिंग पीरियड 20 हफ्ते से बढ़कर 24 हफ्ते तक पहुंच गई है. यानी जिन लोगों ने इस एमपीवी कार की बुकिंग कराई है, उन्हें इसकी डिलीवरी पाने के लिए अभी करीब छह महीने तक इंतजार करना होगा. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.
टोयोटा रुमियन की कीमत
टोयोटा ने रुमियन एमपीवी के सीएनजी वर्जन की बुकिंग कुछ समय के लिए लेनी बंद कर दी है. एक्स-शोरूम में रुमियन कार की कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.68 लाख रुपये तक जाती है. यह एमपीवी कार तीन वेरिएंट एस, जी और वी में आती है. रुमियन एक 7-सीटर एमपीवी कार है, जिसमें सात पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं. वहीं, अगर इसमें मिलने वाले कलर की बात करें, तो इसमें कुल पांच मोनोटोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस दिए गए हैं, जिसमें स्पंकी ब्लू, रस्टिक ब्राउन, आइकोनिक ग्रे, कैफे व्हाइट और एंटाइसिंग सिल्वर शामिल है.
टोयोटा रुमियन इंजन और ट्रांसमिशन
रुमियन एमपीवी में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसके सीएनजी वर्जन में लगा इंजन 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क देता है.
टोयोटा रुमियन का माइलेज
-
पेट्रोल एमटी : 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर
-
पेट्रोल एटी : 20.11 किलोमीटर प्रति लीटर
-
सीएनजी : 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम
टोयोटा रुमियन के फीचर्स
टोयोटा रुमियन एमपीवी कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाजार में टोयोटा रुमियन एमपीवी कार का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से है. इसके अलावा, यह किआ कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो को भी टक्कर देती है.
[ad_2]
Source link