Etah: गैस गीजर में नहाते समय दम घुटने से बुआ-भतीजी की मौत, घर में मची चीख पुकार

[ad_1]

Aunt and niece died due to gas geyser explosion in Etah

Etah: गैस गीजर में नहाते समय दम घुटने से बुआ-भतीजी की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार की सुबह गैस गीजर में नहाते समय दम घुटने से बुआ-भतीजी की मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। हादसा 

हीरापुर कोतवाली क्षेत्र के जीआईसी कॉलोनी की है।

सकीट रोड पर एटा पब्लिक स्कूल के सामने बाथरूम में नहा रही बुआ को कपड़े देने गई भतीजी भी हादसे का शिकार हो गई। 60 वर्षीय बृजेश कुमारी अक्सर बीमार रहती थी। इसकी वजह से उन्होंने दो दिन पूर्व अपनी भतीजी क्रांति उम्र लगभग 17 वर्ष को घर पर बुला लिया था। बुधवार को सुबह वह नहाने के लिए बाथरुम में गईं। 

तबीयत खराब रहने की वजह से कपड़े ले जाना भूल गईं। आवाज लगाकर अपनी भतीजी क्रांति को कपड़े देने को कहा। क्रांति कपड़े लेकर पहुंची। तभी अचानक से बुआ बेहोश हो गई। भतीजी के ऊपर ही गिर पड़ी। इससे भतीजी नीचे दब गई। धक्का लगने से बाथरूम का दरवाजा बंद हो गया। 

इसकी वजह से गीजर की गैस खुल गई और दोनों बेहोश हो गईं। काफी देर तक जब दोनों बाथरूम से नहीं निकली तो परिजन घबरा गए। उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों बेहोश पड़ी हुई थी। परिजन तत्काल चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *