Etah: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घरवालों ने देखा तो मची चीख पुकार

[ad_1]

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार की सुबह एक युवक फंदे से लटक गया। परिजन को जब पता चला तो कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। मेडिकल कॉलेज लेकर आए लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम के ही शव को घर ले गए।

मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के लहरा लालगढ़ी गांव का है। गांव निवासी मलिखान सिंह (40) ने पशुओं के घेर में बने कमरे में पंखा के कुंडा से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। भतीजे सुनील ने बताया कि सुबह नाश्ता करने के बाद पशुओं के घेर पर गए थे। यहां पशुओं को चारा पानी दिया था। खाना खाने के लिए घर नहीं पहुंचे तब बेटी आरती घेर पर देखने के लिए गई। 

यह भी पढ़ेंः- मासूम सगे भाइयों की मौत: शाम को दूध पीकर सोये…फिर कभी न जगे, चीख पड़ा परिवार; एक चार तो दूसरा ढाई साल का था

चारों ओर देखा लेकिन कहीं दिखाई नहीं दिए। तब कमरे का गेट बंद होना पाया। जंगला से देखा तो लटका पाया। इसके बीच चीखती हुई घर आई। उसने बताया तब ग्रामीण पहुंचे। लोगों ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। किसी तरह से उतारकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया।

यह भी पढ़ेंः- Agra: सार्वजनिक भूमि से सत्संग सभा की बेदखली पर रोक, दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित

बताया कि आत्महत्या की क्या वजह रही है, यह स्पष्ट नहीं है। उनकी मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं लग रहा है। इसकी वजह से पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया है। थाना प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने बताया कि थाना पर युवक की ओर से की गई आत्महत्या की कोई सूचना नहीं है। अगर कोई शिकायत आती है तो जांच कराई जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *