[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 14 लोग घायल हो गए। इनमें से छह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें गंभीर हालत में आगरा के लिए रेफर किया गया है।
शहर के निधौली कलां रोड के रहने वाले जितेंद्र कुमार की पत्नी मीना देवी (40) 16 अक्तूबर को कार की टक्कर से घायल हो गईं थीं। मेडिकल कॉलेज से इन्हें आगरा रेफर किया गया। परिजन वहां एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहे थे। सोमवार की देर शाम मीना देवी ने इलाज के दौरान वहां दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन महिला के शव को ले आए। जहां मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: गोवर्धन पूजा महोत्सव में उमड़े लाखों देशी-विदेशी भक्त, ढोल नगाड़ों के बीच नाचते-गाते लगाई परिक्रमा
वहीं सकरौली थाना क्षेत्र में फिरोजाबाद-एटा सीमा पर लगभग 42 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव नगला दीप निवासी जागेश कुमार, रिंकू तथा गौतम मंगलवार को नीम करोरी दर्शन करने के लिए गए थे। जहां से लौटते समय कस्बा व थाना जैथरा के पास ही इनकी बाइक नीलगाय से टकरा गई। जिसकी वजह से जागेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ेंः- वृंदावन: श्रीधाम में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव, कोलकाता से आए गोपाल-भोग चावल का ठाकुरजी को लगा भोग
वहीं रिंकू तथा गौतम को भी चोटें आईं। गौतम ने बताया कि हम तीन लोग बाइक से मंगलवार की सुबह नीमकरोरी मंदिर पर दर्शन करने गए थे। जहां से लौटते समय जैथरा के पास अचानक ही बाइक के आगे एक नीलगाय आ गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
अन्य हादसों में साहिल निवासी नरसिंहपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद, प्रदीप व विजेंद्र निवासी नौरंगाबाद थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस, योगेश निवासी कस्बा व थाना बागवाला, धर्मेंद्र निवासी कंसुरी थाना बागवाला, अरुना देवी निवासी बढेरा थाना विछवां जिला मैनपुरी को गंभीर घायल होने के कारण मेडिकल कॉलेज से आगरा रेफर किया गया है। जबकि रामू, पिंकेश, हरवन सिंह तथा शिवम उर्फ छोटू सभी निवासी इशारा पश्चिमी थाना सकीट तथा पुष्पा देवी निवासी कस्बा व थाना कुरावली जिला मैनपुरी घायल हुए हैं। इनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
[ad_2]
Source link