Etah: सरकारी जमीन में पर एसडीएम ने चलवाया बुल्डोजर, खाली कराई 70 लाख की भूमि; दी हिदायत

[ad_1]

SDM vacated government land by using bulldozer occupied by villagers In Etah

Etah: सरकारी जमीन में पर एसडीएम ने चलवाया बुल्डोजर, खाली कराई 70 लाख की भूमि
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में सदर तहसील क्षेत्र के दो गांवों में ग्रामीणों ने फसल बुआई करके और बुर्जी-बिटोरे लगाकर 2.519 जमीन पर कब्जा कर लिया। शनिवार को गांव में पहुंचकर एसडीएम और तहसीलदार ने बुलडोजर चलवाकर जमीन को कब्जामुक्त कराया।

ग्राम समाज की चरागाह की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत प्रशासन से की गई थी। डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर भावना विमल और तहसीलदार सदर नीरज वार्ष्णेय शनिवार को गांव में पहुंचे। यहां गांव मिलिक बनेहरा में 1.276 हेक्टेयर व गांव बनेहरा में 1.243 हेक्टेयर जमीन पर कई ग्रामवासियों ने कब्जा कर रखा था। कहीं बुर्जी-बिटोरे रख लिए थे तो कहीं फसल बोई जा रही थी। 

फसल को बुलडोजर चलवाकर जुतवा दिया गया। साथ ही बुर्जी-बिटोरे आदि अतिक्रमण को हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। एसडीएम ने बताया कि सर्किल रेट के मुताबिक मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 70.53 लाख है। जिसे ग्रामीणों के अवैध कब्जे से मुक्त कराकर खंड विकास अधिकारी शीतलपुर और भूमि प्रबंध समिति के अध्यक्ष व प्रधान सरजनपुर के सुपुर्द किया गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *