Etawah: चालक को झपकी आने से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी स्लीपर बस, नौ यात्री घायल

[ad_1]

Etawah: Sleeper bus overturned on Agra-Lucknow Expressway, nine passengers injured

पलटी स्लीपर बस
– फोटो : अमर उजाला

इटावा जिले में बस हादसा हुआ। लखनऊ से आगरा जाते समय चालक को झपकी आने से स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बस सवार 9 यात्री घायल हो गए। सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसे में 12 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह करीब साढे 6 बजे लखनऊ से आगरा जा रही स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में करीब 65 सवारियां मौजूद थीं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही यूपीडा एक्सप्रेस-वे चौकी कुदरैल व ऊसराहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला और घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया। साथ ही करीब 12 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर दूसरे वाहन से रवाना कर दिया।

गंभीर रूप से घायल जगत दास, मुन्नी देवी पत्नी मनमोहन सिंह, अमित कुमार निवासी हनुमान नगर थाना सिवर बिहार, मनोज मंडल निवासी मारथौल दरभंगा बिहार, बैजंती देवी पत्नी उमेश प्रताप, अवधेश कुमार, आशु निवासी कमरिया खुर्द जिला छपरा बिहार, विपिन कुमार निवासी समस्तीपुर बिहार, नितेश कुमार निवासी तरलागी थाना बिशुनपुर दरभंगा बिहार घायल हो गए। हादसे के बाद दो घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित रहा। क्रेन मशीन से बस को हटवाकर चौपला यार्ड में खड़ा कराया गया। थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि बस चालक को झपकी आने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें नौ लोग घायल हो गए। जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *