Exclusive: अवैध हथियार तस्करों ने कोड वर्ड बदले, कारतूस बनी पेट दर्द की गोली, पिस्टल मतलब खिलौना

[ad_1]

Exclusive: Illegal arms smugglers changed code words, cartridges became stomach pain pills, pistols meant toys

कारतूस खोखा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी पुलिस ने पिछले कुछ समय में बदमाशाें से लेकर हथियार तस्करों पर शिकंजा कसा है। पुलिस के शिकंजा कसने के बाद वेस्ट यूपी के हथियार तस्करों ने बिहार के पटना, मंगूर और मध्य प्रदेश के भिंड़ और धार आदि जिलों के हथियारों के तस्करों के साथ गठ जोड़ कर लिया है। यूपी के अलावा हरियाणा , दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में हथियारों की तस्करी शुरू कर दी है।

शामली के हाल ही में पानीपत पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और जांच में वेस्ट यूपी के हथियार तस्करों के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। खास बात यह है कि उक्त हथियार तस्कर शामली के बजाए पंजाब, गाजियाबाद , दिल्ली में नकली आधार कार्ड बनवाकर फर्जी नाम रखकर रहते हैं।

हरियाण पुलिस ने वेस्ट यूपी की पुलिस को पत्र भेजकर गिरोह पर शिकंजा कसवाने में सहयोग की मांग की है। पूछताछ में सामने आया है कि सबसे अधिक हथियार और कारतूस मंगूर और धार, बिहार के पटना आदि जिलों से भेजे जा रहे हैं। शामली और अन्य जिलों की पुलिस भी हथियार तस्करों के इस गठजोड़ को तोड़ने में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें:Mission 2024: बसपा की अकेली राह नहीं आसान, पुराने आंकड़ों के आधार पर खाका खींच रहे राजनीतिक विशेषज्ञ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *