[ad_1]

मार्च में हुआ था नकली दवावों के गिरोह का पर्दाफाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नकली दवाओं की खेप ओडिशा सप्लाई करने के आरोप में अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को मंगलवार को एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने केदारघाट और टड़िया चकबीही क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दारानगर के चंद्रशेखर सिंह, गंगानगर कॉलोनी के मूल निवासी व टड़िया चकबीही में रहने वाले रितेश जायसवाल, केदारघाट के शुभम जायसवाल, बड़ी पियरी के अभिषेक कुमार सिंह और पाटन दरवाजा के गौरव शर्मा के रूप में हुई है।
आरोपियों के पास से लगभग 25 लाख रुपये मूल्य की नकली दवाएं, फर्जी बिल, पांच मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। एसटीएफ की वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीते दो मार्च को सिगरा क्षेत्र से अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये की नकली दवाएं बरामद की गई थी।
इस मामले में 15 अन्य लोगों को नामजद किया गया था, जिसमें से तीन आरोपी सिगरा थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। इस प्रकरण की जांच के दौरान पता लगा कि वाराणसी से नकली दवाओं की खेप ओडिशा के बरगढ़ और झारसुगुड़ा जिला भी भेजी जाती थी। इस संबंध में ओडिशा में बरगढ़ और झारसुगुड़ा में दो मुकदमे भी दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: दो सगी बहनें एक ही युवक को बता रहीं खुद का पति, वजह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे
[ad_2]
Source link