[ad_1]
Falgun Month 2023: फाल्गुन मास आज यानी 6 फरवरी 2023 से शुरू हो चुका है. सनातन धर्म में इस माह में कुछ खास नियम का जरुर पालन करने को कहा है. इससे सोई किस्मत जाग जाती है. मान्यता है कि इस महीने भगवान श्री कृष्ण, श्रीहरि भगवान विष्णु और चंद्रदेव की विधिवत पूजा अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति है.संतान प्राप्ति के लिए भी यह महीना (Falgun ka mahina) बेहद खास होता है, इस माह विधिवत भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप की पूजा अर्चना करने से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है.आइए जानें फाल्गुन मास में किन कार्यों को करने से शुभ फल मिलता है
[ad_2]
Source link