Fatehpur: सड़क हादसे में दुकानदार की मौत, पिकअप के बोनट में फंसकर सौ मीटर तक घसिटता चला गया

[ad_1]

प्रदीप की फाइल फोटो

प्रदीप की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फतेहपुर से अपनी दवा लेकर घर वापस आ रहे बाइक सवार को शनिवार शाम तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव गनईयाखेड़ा मजरे इब्राहीमपुर निवासी बाबूराम का पुत्र प्रदीप (22) रेवाड़ी कस्बे में कपड़ा व जूता चप्पल की दुकान चलाता था।

शनिवार सुबह किसी काम से फतेहपुर बाइक से गया था। शाम को घर लौटते समय हाईवे के पिलखिनी मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार उछलकर पिकअप के बोनट में गिरा और फंसकर सौ मीटर तक घसिटता चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *