Festival List: सितंबर में कब है जन्माष्टमी, हरितालिका तीज, गणेश चतुर्थी व अन्य त्योहार, यहां जानें विस्तार से

[ad_1]

September 2023 Vrat Tyohar: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल का नौवां महीना सितंबर शुरू हो गया है और हिंदी कैलेंडर के अनुसार अभी छठवां महीना शुरू हुआ है जिसे भाद्रपद या भादो का महीना कहते हैं. भाद्रपद चातुर्मास के चार पवित्र महीनों का दूसरा मास है. चातुर्मास श्रावण मास से शुरू होकर कार्तिक मास में खत्म होता है. यह मास एक सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर को भाद्रपद स्नान-दान की पूर्णिमा को समाप्त होगा. इस माह सनातन धर्मावलंबियों के कई अहम व्रत और त्योहार मनायेंगे जायेंगे. इसमें जहां हिंदुओं का कृष्ण जन्माष्टमी, तीज, गणेश चतुर्थी, राधाष्टमी, कर्मा-धर्मा एकादशी, विश्वकर्मा पूजा मनाया जायेगा, वहीं जैन धर्मावलंबियों का 10 दिनों तक चलने वाला पर्युषण महापर्व 19 सितंबर से शुरू होगा. जबकि कैथोलिक समुदाय के लोग आठ सितंबर को माता मरियम का जन्मोत्सव मनायेंगे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *