[ad_1]

मॉल में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया शहर के रामलीला मैदान के पास स्थित एक मॉल में शुक्रवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे करीब एक करोड़ रुपये के कपड़ा जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथ देवरिया के रहने वाले उस्मान शहर के रामलीला मैदान रोड पर किराए के मकान में एसएस मॉल खोले हुए हैं। माल के ऊपर ही वह परिवार के साथ रहते हैं। बृहस्पतिवार की देर शाम माल के कर्मचारी कार्य करने के बाद बंद कर घर चले गए।
इसे भी पढ़ें: सराफ का ढाई किलो अवैध सोना गायब, कर्मचारी को बंद कर पीटा
सुबह में शार्ट सर्किट से मॉल में आग लग गया। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने मॉल से धुआं निकलता देख अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पहुंची और लोगों के सहयोग से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से एसएस मॉल के मालिक ने बताया कि करीब करोड़ रुपये का कपड़ा जल गया है।
[ad_2]
Source link