Firozabad: एटीएम बदल कर खाते से लाखों पार करने वाला एक गिरफ्तार, 15 डेबिट कार्ड बरामद; अब तक की 50 वारदात

[ad_1]

One arrested for crossing lakhs from account by changing ATM

एटीएम (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : social media

विस्तार

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एटीएम कार्ड बदल कर खातों से लाखों रुपये निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 डेबिट कार्ड, 24700 रुपये की नकदी, एक तमंचा और मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

एसपी ग्रामीण कुमार रण विजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि कुछ लोग गैंग बना कर लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से रुपये निकालने का काम करते हैं। यह गैंग अंतर्रराज्यीय है। इसमें लगभग छह लोग शामिल हैं। 28 मार्च को एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए थे। पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना करने वालों की तलाश में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा और वरिष्ठ उप निरीक्षक तेजवीर सिंह की टीम ने कार्यवाही करते हुए सर्विलांस की मदद से आरोपी को सुभाष तिराहा से पकड़ लिया।

ये सामान हुआ बरामद 

 उसके कब्जे से एक तमंचा, एक आधार कार्ड, 15 डेबिट कार्ड, 24700 रुपये नकद और एक बाइक बरामद की है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि यह गिरोह संगठित गिरोह है और अलग-अलग जनपदों और राज्यों में जाकर घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने पकड़े गये आरोपी का नाम फिरोज उर्फ मुनाफ निवासी मस्जिद के पास धौलपुर पुराना शहर कोतवाली धौलपुर बताया। उन्होंने कहा कि पकड़े गये युवक ने पूछताछ में अपने साथियों के नाम बताये हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

50 से ज्यादा घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी फिरोज ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिल कर अब तक लगभग 5 दर्जन के करीब घटनाओं को अंजाम दिया है। उसने बताया कि जिस समय पुलिस ने उसे पकड़ा उसके साथी भी कुछ दूरी पर खड़े थे। जो पुलिस को देख कर भाग गये।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *