[ad_1]

woman crime,
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती रात विवाहित की मौत हो गई। खबर पाकर पहुंचे मायकेवालों ने पति व ससुरालीजन द्वारा गला दबाकर हत्या करने की बात कही। पिता की तहरीर पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला टूंडला थाना क्षेत्र के राजा के ताल खेड़ा का है। मूल रूप से आगरा के थाना व कस्बा बरहन निवासी ब्रजवीर सिंह यादव ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उन्होंने अपनी बेटी ज्योति (22) की शादी चार मई 2023 को राजा के ताल खेड़ा निवासी सनी यादव के साथ की थी। शादी में तयशुदा दान दहेज दिया। इसके बाद भी ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए।
यह भी पढ़ेंः- UP: आधी रात बेटी के कमरे में हो रही थी हलचल, घरवाले पहुंचे तो प्रेमी संग ऐसी हालत में देख खो बैठै आपा; और फिर
वह लोग आए दिन ज्योति को परेशान करने लगे। मारपीट, झगड़ा करते हुए धमकियां देने लगे। काफी समझाने के बावजूद उनका व्यवहार नहीं बदला। अतिरिक्त दहेज में चार पहिया वाहन के लिए ज्योति को धमकाया जाता। बृहस्पतिवार रात्रि साढे़ नौ बजे करीब ग्रामीणों से सूचना मिली कि सनी ने उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है।
यह भी पढ़ेंः- Agra: तो क्या शाहजहां ने नहीं बनवाया था ताजमहल, याचिका में किया गया दावा; पढ़ें दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा?
सूचना पर पिता ब्रजवीर मैके पर पहुंचे। उनकी तहरीर के आधार पर पति सनी, ससुर जितेन्द्र यादव, सास रीना देवी, ननद प्रिया, देवर देव यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link