Firozabad News: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी स्कॉर्पियो, डूबने लगे दो लोग; एक बाहर निकल पाया जबकि दूसरा लापता

[ad_1]

young man drowned after Scorpio fell into canal In Firozabad police engaged in search

Firozabad News: लापता विशाल उर्फ जयपुरिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुधवार की शाम एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर नगर में गिर गई। हादसे में एक युवक पानी में लापता है, जबकि एक किसी तरह बाहर निकल आया था। खबर पाकर रोते बिलखते पहुंचे परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। 

जसराना थाना क्षेत्र के जेड़ा गांव निवासी विशाल उर्फ जयपुरिया अपने साथी लालू के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से कहीं जा रहे थे। रास्ते में थाना क्षेत्र के कुसियारी गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर नगर में गिर गई। हादसे के बाद लालू किसी तरह बाहर पानी से बाहर निकल आया लेकिन विशाल वहीं फंसा रह गया। पानी अधिक होने के चलते लालू दोबारा पानी में जाकर उसे ढूंढने की हिम्मत न कर सका। 

यह भी पढ़ेंः- Agra Weather News: सड़कें नहर तो गली बनीं तलैया…घर और दुकानें हुईं पानी-पानी, नगर निगम के दावे धराशायी

लालू ने घटना की सूचना विशाल के घरवालों को दी। हादसा देख आसपास के लोग भी जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद पीएसी गोताखोरों को बुलाया। पीएसी गोताखोर युवक की तलाश करने लगे। लेकिन, बारिश तेज होने से युवक को ढूंढने में समस्या हो रही है। थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि बारिश की वजह से सर्च करने में दिक्कत आ रही है। बारिश रुकने पर फिर से सर्च किया जाएगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *