Forest Constable Exam: ब्लूटूथ डिवाइस कपड़ों में सिलवाकर परीक्षा में बैठते अभ्यर्थी, नकल रैकेट का पर्दाफाश

[ad_1]

forest constable recruitment exam: Cheating racket busted Candidates sitting in exam with Bluetooth devices

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नकल माफिया मुकेश सैनी ने बेहद शातिराना ढंग से नकल कराने का षडयंत्र रचा था। उसने बेहद छोटी ब्लूटूथ डिवाइस ऑनलाइन मंगाई थी। ये इतनी छोटी हैं कि कपड़ों में सिलवाया जा सकता है। कान में लगाने वाला रिसीवर भी इतना छोटा होता है कि आसानी से पकड़ा नहीं जा सकता। इससे केवल एक तरफ की बातचीत ही सुनी जा सकती है। हालांकि, परीक्षा केंद्रों तक इन्हें कैसे ले जाना था, यह जांच का विषय है।

नकल के लिए सौदा करने वाले 15 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस भी मुहैया करा दी गई थी। सभी के परीक्षा केंद्र अलग-अलग थे। बताया जा रहा है कि सैनी ने 15 ब्लूटूथ डिवाइस मंगाई थीं। चूंकि, परीक्षा केंद्रों पर इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ऐसे में योजना यह थी कि एक केंद्र पर एक ही अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ जाने वाला था। सैकड़ों परीक्षार्थियों के बीच उसके पकड़े जाने की संभावना कम थी।

एसटीएफ को जो ब्लूटूथ डिवाइस मिली है, वह इतनी छोटी है कि आसानी से कमीज के कॉलर या कफ में सिलवाई जा सकती है। इसमें मेटल नहीं होता। ऐसे में ये मेटल डिटेक्टर से भी पकड़ी नहीं जा सकती है। इस डिवाइस के साथ एक ईयर रिसीवर भी होता है। यह भी इतना छोटा होता है कि कान में लगाने के बाद भी आसानी से नहीं दिखता। फिलहाल एसटीएफ को एक ही डिवाइस मिली है। बताया जा रहा है कि बाकी डिवाइस उसने अन्य अभ्यर्थियों को दे दी थी। इन अभ्यर्थियों की तलाश एसटीएफ कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *