Fraud: नौकरी के नाम पर 35 लाख की ठगी, कोचिंग संचालकों ने सरकारी विभागों में जॉब दिलाने का दिया था झांसा

[ad_1]

विस्तार

एफसीआई, पीडब्ल्यूडी, एलडीए और बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कोचिंग सेंटर के संचालकों ने बेरोजगारों से 35 लाख रुपये ठग लिए। नौकरी न मिलने पर पीड़ितों ने रुपये वापस मांगे तो धमकी दी गई। पीड़ितों की तहरीर पर विकासनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्रभारी निरीक्षक विकासनगर अजय कुमार सिंह के मुताबिक गोरखपुर के खजनी भलुवान निवासी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि लखीमपुर खीरी के मैलानी निवासी कुलदीप गुप्ता व प्रदीप कुमार गुप्ता कुर्सी रोड अलीगंज में आरबीसी कोचिंग सेंटर चलाते हैं। दोनों से उनके कोचिंग सेंटर पर मुलाकात हुई थी। इस दौरान घघसरा बाजार के सुरेंद्र वर्मा, सज्जनलाल वर्मा, सहजनवां के टाटेवारी के महेंद्र सिंह, उनवल के चिरकूट वर्मा, मलिहाबाद के हरिश्चंद्र कन्नौजिया, बाराबंकी के सतरिख निवासी दिनेश कुमार यादव भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – चलती स्कूटी पर किस कर रहा था कपल, अश्लीलता फैलाने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया

ये भी पढ़ें – भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 22 जनवरी को, पेश की जाएगी 2024 के लिए संगठन की कार्ययोजना

सभी से कुलदीप व प्रदीप ने एफसीआई, पीडब्ल्यूडी, एलडीए और बिजली विभाग के अधिकारियों से अच्छी पकड़ बताई। कहा कि सभी को नौकरी दिला देंगे। इसके लिए रुपये देने होंगे। राजेंद्र के मुताबिक सभी ने 35.90 लाख रुपये कुलदीप व प्रदीप को दिए। इसमें कुछ रकम नकद और कुछ खाते में जमा कराई। करीब चार साल बीत जाने के बाद भी किसी को नौकरी नहीं मिली तो सभी ने रकम वापस करने के लिए दबाव बनाया।

इस पर आरोपियों ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक कोचिंग संचालकों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *