G-20 Summit: अप्रैल में होगा जी-20 का पहला शिखर सम्मेलन, वाराणसी में हो सकती हैं चार बैठकें

[ad_1]

जी20 (सांकेतिक तस्वीर)।

जी20 (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

दुनिया के सबसे बड़े देशों के समूह जी-20 के चार शिखर सम्मेलन वाराणसी में हो सकते हैं। शासन से मिले संकेत के बाद प्रशासनिक स्तर पर अप्रैल में होने वाली पहली बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कृषि मंत्रियों का शिखर सम्मेलन वाराणसी में आयोजित होगा। इसके बाद जून में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों का समूह यहां मंथन करने आएगा। इसके बाद दो और बैठकों की रूपरेखा शासन स्तर पर तैयार की जा रही है।
वाराणसी में आयोजित होने वाले जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन को लेकर अब तस्वीर साफ होने लगी है। जी-20 की पहली बैठक अप्रैल में होगी और कृषि मंत्रियों का समूह दुनिया भर में कृषि क्षेत्र में होने वाले बदलाव पर चर्चा करेगा। इसमें पूर्वांचल में कृषि क्षेत्र में हुए बदलाव को लेकर भी कृषि वैज्ञानिकों के प्रयासों को भी उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद अप्रैल में विकास मंत्रियों की बैठक वाराणसी में होगी। इसमें शहरी विकास सहित अन्य मुद्दों पर गहन मंथन किया जाएगा। 
शासन की ओर से सितंबर से दिसंबर के बीच दो और बैठकों की रूपरेखा बनाई जा रही है। यहां बता दें कि पिछले दिनों विदेशमंत्री एस जयशंकर ने वाराणसी में दौरा कर जी-20 की बैठकों की तैयारियों की समीक्षा की थी। इसमें तय हुआ था कि सभी कार्यक्रम हस्तकला संकुल में कराए जाएंगे। इसके अलावा विदेश मंत्रालय की टीम ने मेहमानों के ठहरने के लिए स्थानों का चयन किया था। इस पूरी कवायद के बाद जी-20 की चार बैठकों के लिए वाराणसी को चयनित किया गया है। फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

कमेटी का किया गया गठन
शासन से चार बैठकों के संकेत मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर शहर में होने वाले कामों के लिए सात कमेटियों का गठन किया गया है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सुरक्षा, सांस्कृतिक आयोजन, जनसहभागिता, सुंदरीकरण सहित अन्य कामों के लिए अलग अलग कमेटी बनाई है। इसमें उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कामों की समयसीमा का भी लक्ष्य दिया जाएगा।

वाराणसी में जी-20 की चार बैठकें हो सकती हैं। इसके लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है। अप्रैल में पहले शिखर सम्मेलन की सूचना मिली है। शहर के सुंदरीकरण के साथ ही मेहमानों की आगवानी व कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए हम जुटे हैं। – कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त। 

विस्तार

दुनिया के सबसे बड़े देशों के समूह जी-20 के चार शिखर सम्मेलन वाराणसी में हो सकते हैं। शासन से मिले संकेत के बाद प्रशासनिक स्तर पर अप्रैल में होने वाली पहली बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कृषि मंत्रियों का शिखर सम्मेलन वाराणसी में आयोजित होगा। इसके बाद जून में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों का समूह यहां मंथन करने आएगा। इसके बाद दो और बैठकों की रूपरेखा शासन स्तर पर तैयार की जा रही है।

वाराणसी में आयोजित होने वाले जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन को लेकर अब तस्वीर साफ होने लगी है। जी-20 की पहली बैठक अप्रैल में होगी और कृषि मंत्रियों का समूह दुनिया भर में कृषि क्षेत्र में होने वाले बदलाव पर चर्चा करेगा। इसमें पूर्वांचल में कृषि क्षेत्र में हुए बदलाव को लेकर भी कृषि वैज्ञानिकों के प्रयासों को भी उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद अप्रैल में विकास मंत्रियों की बैठक वाराणसी में होगी। इसमें शहरी विकास सहित अन्य मुद्दों पर गहन मंथन किया जाएगा। 

शासन की ओर से सितंबर से दिसंबर के बीच दो और बैठकों की रूपरेखा बनाई जा रही है। यहां बता दें कि पिछले दिनों विदेशमंत्री एस जयशंकर ने वाराणसी में दौरा कर जी-20 की बैठकों की तैयारियों की समीक्षा की थी। इसमें तय हुआ था कि सभी कार्यक्रम हस्तकला संकुल में कराए जाएंगे। इसके अलावा विदेश मंत्रालय की टीम ने मेहमानों के ठहरने के लिए स्थानों का चयन किया था। इस पूरी कवायद के बाद जी-20 की चार बैठकों के लिए वाराणसी को चयनित किया गया है। फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *