G-20 Summit: सम्मेलन से पहले 20 पार्कों का होगा कायाकल्प, पैदल चलने के लिए ट्रैक समेत की जाएंगी कई सुविधाएं

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में 20 पार्कों की सूरत बदली जाएगी। एलजी वीके सक्सेना की निगरानी में इन सभी पार्कों को संवारने का काम किया जाएगा। इनमें नए सिरे से खूबसूरत बागवानी की जाएगी, पैदल चलने के लिए ट्रैक बनाए जाएंगे, बेंच, लाइटें लगाई जाएंगी।

इस पर योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू कर दिया गया है। दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के क्रम में लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर पांच के समीप खाली पड़ी जमीन पर इसी तर्ज पर एमसीडी ने एक नया पार्क बनाया है। रविवार को एलजी वीके सक्सेना ने इसका उद्घाटन किया। लाजपत नगर मार्केट के मध्य में खाली पड़ी करीब 860 वर्गमीटर बंजर भूमि को सुंदर पार्क के रूप में विकसित किया गया है। पार्क में चहारदीवारी, परगोला और आगंतुकों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की गई है। पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की झाड़ियां एवं फूल के पौधे लगाए गए हैं। पत्थरों से बनी हुई हाथी की कलाकृति भी लगाई गई है। इसके साथ ही साउथ एक्सटेंशन-2 मार्केट में एक चबूतरे पर मोरों की दो सुंदर कलाकृतियां लगा कर सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया गया है।

एलजी वीके सक्सेना ने बताया कि दिल्ली के विभिन्न स्थानों को सुंदर कलाकृतियां बनाने के लिए एमसीडी ने चिह्नित किया है। जीके-2 एम ब्लॉक मार्केट, साउथ एक्सटेंशन-2 मार्केट, लाजपत नगर-2 मार्केट, पीवीआर साकेत, करोल बाग मार्केट, चांदनी चौक, सूरजमल विहार मार्केट, डिफेंस कॉलोनी-2 मार्केट में स्थित एंफीथियेटर, गोल चक्कर पर स्थित पार्किंग एवं पार्क, पंजाबी बाग मार्केट, अरबिंदो प्लेस भाग-2, हौज खास मार्केट, प्लाजा मार्केट वसुंधरा एनक्लेव, सीएससी-3 डीडीए मार्केट मयूर विहार फेज-3, मालवीय नगर मार्केट, कुदसिया पार्क, पूसा चौराहा, पूसा आइसलैंड, शंकर रोड पर सुंदर कलाकृतियां बनाई जाएंगी।

लोगों को भी शामिल करेगी दिल्ली सरकार

केजरीवाल सरकार पार्कों के रखरखाव में दिल्ली के लोगों को शामिल करेगी। पर्यावरण सलाहकार रीना गुप्ता ने इसके लिए रविवार को पर्यावरण मित्र पार्क सफाई अभियान में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के तहत आसपास के लोगों ने एक समूह बनाकर राजेन्द्र नगर में विवेकानंद (सिंधी) पार्क की सफाई कर सौंदर्यीकरण का काम किया। लोगों ने कचरा हटाकर पौधरोपण सहित कई गतिविधियों में हिस्सा लिया। पर्यावरण मित्रों ने संकल्प लिया कि वह 26 जनवरी को आस-पड़ोस के पार्कों की सफाई करेंगे। साथ ही पर्यावरण के सुधार के लिए अपने स्तर पर कदम उठाते रहेंगे। वे पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सामुदायिक स्वयंसेवकों को शामिल करेंगे। इस मौके पर रीना गुप्ता ने कहा कि शहर को बेहतर बनाने के प्रयास में स्थानीय नेताओं और नागरिकों का सहयोग मिल रहा है। एक साथ काम करके हम पर्यावरण के सौंदर्य और गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं। पर्यावरण मित्र कार्यक्रम एक सामुदायिक स्वयंसेवक को लेकर शुरू की गई पहल है। ब्यूरो

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *