[ad_1]

चिनाब नदी में गश्त करते बीएसएफ के जवान
– फोटो : ani
विस्तार
पुंछ जिले के मेंढर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठिया मारे जाने और दो दिनों के बाद कश्मीर में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर शहर के भीतरी और एलओसी पर चौकसी और बढ़ा दी गई है। सुरक्षाबल ड्रोन कैमरों से नजर बनाए हुए हैं जिससे आतंकियों एवं उनके समर्थकों के नापाक इरादों को समय रहते नाकाम बनाया जाए।
जिले में सुरक्षाबल पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ मुख्य सड़कों पर विशेष नाके लगाकर आने-जाने वाले वाहनों, यात्रियों के सामान और उनके पहचान पत्रों की जांच करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दे रहे हैं। दूसरी तरफ नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी एवं जंगली क्षेत्रों में सुरक्षाबलों पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ और सेना की तरफ से विशेष तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।
इनमें सैकड़ों सुरक्षाबलों के जवान एवं अधिकारी दिन रात मुस्तैदी से जुटे हुए हैं, ताकि जिले में आतंकियों को किसी प्रकार की नापाक हरकत को अंजाम देने का मौका न मिल पाए। कश्मीर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर नियंत्रण रेखा के उस पार मौजूद आतंकी संगठनों के आका एवं आईएसआई किसी न किसी तरह से बड़े आतंकी हमले के मंसूबे पूरे करने के लिए प्रयासरत है।
इसके चलते उस पार से घुसपैठ के प्रयासों में भी बढ़ोतरी किए जाने की आशंका है। इसे देखते हुए जिले में सुरक्षाबलों द्वारा ड्रोन सहित अन्य आधुनिक उपकरणों का सहयोग लिया जा रहा है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी, हाई अलर्ट पर रखे सुरक्षाबल
जी-20 सम्मेलन को लेकर अखनूर आईबी और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सीमा सहित सड़कों पर आवाजाही करने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेना, बीएसएफ, पुलिस सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की एक बैठक हुई, जिसमें देश विरोध घटनाओं को रोकने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सभी एजेंसियों से तालमेल पर जोर दिया गया।
दूसरी ओर अखनूर से राजोरी, खौड, परगवाल, मैरा मेंदरिया, सौहल जम्मू रोड पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। सेना, पुलिस और बीएसएफ नाके लगाकर लोगों की तलाशी ले रही हैं। अखनूर से राजोरी-पुंछ रोड के पहाड़ी क्षेत्र और जंगली नाले की सुरक्षा का जिम्मा सेना ने संभाला है।
आईबी पर बीएसएफ और एलओसी पर सेना चौकसी कर रही है। हाई अलर्ट के चलते क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। परगवाल, छंब, केरी सेक्टरों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
एसडीपीओ मोहन लाल शर्मा ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के चलते अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ सेना और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीमा क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए नाके लगाए गए हैं।
[ad_2]
Source link