G20 Summit: वाराणसी में जी-20 समिट की बैठकों की तारीखें घोषित, पहली बैठक अप्रैल में,जानिए

[ad_1]

G20 Summit meetings dates announced in Varanasi first meeting in April know in detail

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जी-20 देशों के मेहमानों की अगवानी और अंतरराष्ट्रीय बैठकों के लिए वाराणसी पूरी तरह से तैयार हो गई है। यहां होने वाले जी-20 समिट के लिए शहर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। दुनिया के 20 ताकतवर देशों के प्रतिनिधियों को वाराणसी में अनूठे आतिथ्य का अवसर मिलेगा। इसके लिए वाराणसी प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम तेज गति से चल रहा है।

वाराणसी में जी-20 की छह बैठकें प्रस्तवित हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक अप्रैल, जून और अगस्त में होने वाली हैं। ये पहला मौका होगा जब दुनिया के 20 ताकतवर देशों के समूह जी-20 के प्रतिनिधि वाराणसी में एक साथ होंगे। साथ ही दुनिया की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ अन्य विषयों पर मंथन करेंगे।

जी-20 सम्मेलन की बैठकों के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडल के समक्ष पुलिस विभाग की एक अच्छी छवि प्रस्तुत हो, इसके लिए इन दिनों जोरशोर से कवायद की जा रही है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि सभी छह बैठकों की तिथि तय हो गई है और हम मेहमानों की अगवानी के लिए शहर को संवार रहे हैं। 

पढ़ें: वाराणसी में जी-20 सम्मेलन की बैठकें संपन्न कराएंगे ‘स्पेशल 400’, दिया जा रहा खास प्रशिक्षण

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *