G20 Summit: वाराणसी में 32 देशों के 80 कृषि वैज्ञानिक जलवायु परिवर्तन पर करेंगे मंथन, 17 से 19 तक आयोजन

[ad_1]

G20 Summit 80 agricultural scientists from 32 countries will talk on climate change in Varanasi,

वाराणसी में जी-20 को लेकर सजावट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी में जी-20 सम्मेलन की पहली बैठक में कृषि पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव सहित कृषि उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने को लेकर 32 देशों के 80 कृषि वैज्ञानिक मंथन करेंगे। इसमें भारत के भी करीब 80 कृषि वैज्ञानिक अपने विचार रखेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) नई दिल्ली से उप महानिदेशक (बागवानी) डॉ. आनंद कुमार सिंह बनारस पहुंचे। डॉ. आनंद की अध्यक्षता में सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, हस्तकला संकुल बड़ालालपुर और ताज होटल में होने वाले जी-20 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक हुई।

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. तुषार कांति बेहेरा ने बताया 17 से 19 अप्रैल तक सम्मेलन की पहली बैठक कृषि पर आधारित होगी। हाल ही में बेमौसम बारिश ने जिस तरह से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया, ऐसे में इसके बचाव की तकनीक के विकास को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, मुख्य सचिव ने किया परिसर का भ्रमण

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *