[ad_1]
रुको जरा, सब्र करो !
OMG 2 और GADAR 2 के बारे में तो अब तक आप हम से ज्यादा जान चुके होंगे. जो नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिकाएं हैं. फिल्म में इस बार तारा सिंह अपने बेटे को लेने के लिए बॉर्डर क्रॉस करेगा. 2001 में आयी ‘गदर’ के बाद अब कहानी बीस साल आगे बढ़ गई है. हालांकि यह पीरियड ड्रामा ही रहेगा. गदर की कहानी जहां देश विभाजन के समय हुए दंगों की थी, वहीं बात अब 1971 में आ जाएगी.
[ad_2]
Source link