Ganga Vilas: गाजीपुर में क्रूज पर सवार सैलानियों का भव्य स्वागत, ढेढिया और धोबिया लोक नृत्य ने मोहा मन

[ad_1]

गाजीपुर पहुंचा गंगा विलास क्रूज

गाजीपुर पहुंचा गंगा विलास क्रूज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी से दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकला एमवी गंगा विलास क्रूज शनिवार को अपने पहले पड़ाव गाजीपुर पहुंचा। सुबह 10.30 बजे रजागंज जेटी पर विदेशी सैलानियों का शहनाई वादन के साथ भव्य स्वागत किया गया। प्रयागराज की लोक नृत्य कला की टीम ने पारंपरिक ढेढिया लोकनृत्य पेश कर सैलानियों का अभिवादन किया।

जिलाधिकारी अर्यका अखौरी एवं सहायक प्रोफेसर डॉ. सारिता सिंह ने सैलानियों को गाजीपुर के इतिहास के बारे में अवगत कराया कराया। सैलानियों को जनपद की ओडीओपी योजना के तहत बनी वॉल हैंगिंग भी भेंट की गई। इसके बाद सभी सैलानी ई-रिक्शा के जरिए लार्ड कार्नवालिस के मकबरा पहुंचे।

करीब एक घंटे तक मकबरा का दीदार करने के बाद दोपहर डेढ़ बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए। इससे पहले लार्ड कार्नवालिस मकबरा के गेट पर पर्यटकों का धोबिया नृत्य से स्वागत हुआ। शहर में स्वागत से लेकर भ्रमण एवं गंतव्य तक विदेशी सैलानी प्रसन्न दिखे। आगमन से लेकर प्रस्थान तक कैमरे में अद्भुत पलों को कैद करते रहे।

पढ़ें: सितंबर में वाराणसी लौटेगा गंगा विलास, क्रूज का कितना है किराया? जानिए क्या आप कर पाएंगे सफर



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *