[ad_1]
गंगासागर से शिव कुमार राउत. भारतीय संस्कृति में मोक्ष पर्व के रूप में प्रसिद्ध मकर स्नान के लिए पुण्यार्थी सागरतट यानी गंगासागर पहुंचने लगे हैं. जिला प्रशासन के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को करीब तीन लाख लोगों की पुण्य स्नान (Holy Dip in Gangasagar) किया. इस बर कुंभ मेला नहीं लग रहा है. ऐसे में सागर तट पर अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है. गंगासागर के लिए कहा जाता था कि सारे तीरथ बार-बार, गंगासागर एक बार, क्योंकि तब गंगासागर की यात्रा काभी दुर्गम थी.
[ad_2]
Source link