[ad_1]
पर्यटक अनूर पांडे ने बताया कि उन्होंने नेलांग घाटी के बारे में बहुत सालों से सुना था जब उन्हें एक अप्रैल को घाटी के पर्यटकों के लिए खुलने की बात पता चली तो वे यहां पहुंचे। पर्यटक ओमप्रकाश ने कहा कि उन्होंने कई पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया है लेकिन नेलांग घाटी बेहद सुंदर है।
तिलक सोनी ने बताया कि नेलांग घाटी तिब्बती पठार का क्षेत्र है। यहां केवल 500 किमी की दूरी पर देखने को मिल जाती है।
घाटी में खड़ी पहाड़ियों के बीच से हिमालय का दीदार आकर्षित करता है। बताया कि कुछ दिन बाद केरल, कर्नाटक व तमिलनाडु के 9 से 10 पर्यटकों का एक अन्य दल यहां पहुंच रहा है।
इनर लाइन होने के चलते विदेशी पर्यटकों को नहीं है अनुमति नेलांग घाटी में पर्यटक भैंरोघाटी चेक पोस्ट से नेलांग घाटी में स्थित पहली चेकपोस्ट नेलांग तक 23 किमी तक ही आवाजाही कर सकते हैं।
-नेलांग घाटी के प्रति पर्यटकों में आकर्षण बढ़ा है। पिछले साल यहां करीब 400 पर्यटक पहुंचे थे। इस बार रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। -आरएन पांडे, उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क।
[ad_2]
Source link