[ad_1]

गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विस्तार
गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड के पास अगले तीन दिन (मंगलवार से बृहस्पतिवार तक) 10 घंटे यातायात बंद रहेगा। चारधाम यात्रा को देखते हुए हाईवे के इस हिस्से में जमा मलबे को हटाने के लिए यातायात बाधित रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को यातायात की अनुमति रहेगी।
अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने इस संबंध में सोमवार शाम को आदेश जारी किया। बताया कि यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड से सिलक्यारा और गंगोत्री हाईवे पर चिन्याली से धरासू के बीच मलबा हटाने का निर्णय लिया गया है। इस दायरे में सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है। कुछ दिन पूर्व यहां चौड़ीकरण कार्य के दौरान मलबे व बोल्डर की चपेट में आने से कंपनी के साइट इंचार्ज की मौत हो गई थी।
[ad_2]
Source link