Gaurikund Landslide: हादसे में लापता 15 लोगों में से दो और शव मंदाकिनी नदी से बरामद, 13 की तलाश जारी

[ad_1]

Uttarakhand Gaurikund Landslide Mising People Two More Dead Bodies Recovered from Mandakini River

गौरीकुंड में लापता दो लोगों के शव बरामद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता 15 लोगों में दो और लोगों के शव रामपुर के समीप मंदाकिनी नदी से बरामद किए गए। इस दौरान एक शव की शिनाख्त कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं, दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शेष 13 लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। 

बता दें कि बीते तीन अगस्त की रात गौरीकुंड डाटपुल के समीप भारी भूस्खलन होने से तीन दुकानें बह गईं थी। इसके बाद हादसे में लापता 23 लोगों में अभी तक 10 के शव बरामद किए जा चुके हैं। 

Pithoragarh: पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से हादसा, काली नदी में गिरकर लापता हुए पिता-पुत्र

शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड के जवान रेस्क्यू में जुटे रहे। इस दौरान मुनकटिया के समीप मंदाकिनी नदी के किनारे से रेस्क्यू दल को एक शव मिला।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *