[ad_1]

गया में चाय पर चर्चा कर रही अमर उजाला की टीम।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत की आमने-सामने की टक्कर वाली गया लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए सुबह करीब सवा नौ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। इस समय ‘अमर उजाला’ का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ भी बिहार में है और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गया में लोगों से बातचीत करने के लिए पहुंच चुका है। गया के रामसागर रोड पर टिल्हा धर्मशाला पूर्वी गेट के पास चाय पर चर्चा के बहाने वोटरों से उनके मन की बात पूछी जा रही। समझा जा रहा है कि वह चाय की चुस्की के साथ गया लोकसभा सीट की किन बातों पर विमर्श कर रहे हैं।
दोपहर और शाम में भी बात रखने का मौका
‘अमर उजाला’ की टीम मतदाताओं से उनकी उम्मीदें समझने के लिए गया पहुंची है। सुबह में चाय पर चर्चा के बाद दोपहर में एक बजे गया कालेज खेल परिसर गेट के पास युवाओं की बात होगी। उनके मुद्दों और निष्कर्षों पर बात होगी। इसके बाद शाम में ‘सत्ता का संग्राम’ के तहत राजनीतिक दलों से सीधी बात की जाएगी। प्रत्याशियों और उनके दल के प्रतिनिधियों से समझने का प्रयास किया जाएगा कि वह गया के वोटरों को कितना समझ रहे हैं। शाम का कार्यक्रम डाक बंगला रोड स्थित अंबेडकर मार्केट परिसर में होगा।
[ad_2]
Source link