Gaya News: मजदूरी नहीं दिया तो मजदूर ने मालिक की हथौड़े से मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

When wages were not paid, the worker killed his employer by hitting him with a hammer

मजदूर ने मालिक की हथौड़े से मारकर की हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात गुरारु थाना क्षेत्र के बारा गांव के समीप स्थानीय थाना की पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। इस संबंध में बताया गया है कि शनिवार की देर शाम मृतक सोनू अग्रवाल के घर आरोपी मिथिलेश रविदास तोड़ फोड़ का काम कर रहा था। शनिवार की शाम काम खत्म कर मृतक सोनू मजदूर को बाइक से घर छोड़ने कोची गांव जा रहा था।

इसी बीच दस हजार रुपए बकाया मजदूरी को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। मारपीट के दौरान मजदूर मिथलेश रविदास मालिक सोनू अग्रवाल पर हथौड़ा से माथे पर वार कर दिया। घटना में सोनू बूरी तरह जख़्मी हो गए। वहीं आरोपी मारपीट की वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया। जब काफी रात हो गई तो घर वाले खोजबीन करने लगे और मोबाइल बंद मिलने पर परिवार वालों को अनहोनी का आशंका हुई तो गुरारू थाने की पुलिस को सूचना दी।

कई जगहों पर छापामारी

सूचना मिलने के बाद पुलिस भी छानबीन में जुट गई। खोजबीन के क्रम में पुलिस ने कोची गांव जाने वाले रास्ते में मृतक की बाइक को बरामद कर लिया। उसके बाद थोड़ी दूर पर खेत से सोनू अग्रवाल का शव बरामद किया। हालांकि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर आरोपी मिथलेश यादव को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *