[ad_1]

जनरल बिपिन रावत
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तराखंड भाजपा हर वर्ष देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि मनाएगी। इस मौके पर उनके योगदान और सपनों को याद किया जाएगा और उन्हें पूरा करने का संकल्प लिया जाएगा। भाजयुमो प्रदेश भर में रक्तदान शिविर लगाएगा।
जनरल रावत की पुण्यतिथि पर प्रदेश पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में यह संकल्प लिया गया। कार्यकर्ताओं ने जनरल रावत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल रावत का असमय चले जाने से उत्तराखंड को बहुत बड़ी क्षति हुई। उनके बहुत सारे सपने थे। विशेषकर दूरदराज के क्षेत्रों के विकास को लेकर वे काफी कुछ करना चाहते थे। पर्यटन व बागवानी के क्षेत्र में वह काम करना चाहते थे। उनके जाने से राज्य को बहुत धक्का लगा।
संकल्प लिया कि हर वर्ष उनका स्मरण करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हमने कल्पना भी नहीं कि थी कि वह इस प्रकार हमें छोड़ कर चले जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनरल रावत की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कहा कि हर वर्ष पुण्यतिथि पर कार्यक्रम होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जनरल रावत के योगदान को याद किया। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी व अन्य नेता मौजूद थे।
[ad_2]
Source link