Ghazipur: एमबीए का छात्र छत के बारजे पर खड़ा होकर देख रहा था IPL का मैच, नीचे गिरने से मौत

[ad_1]

MBA student watching IPL match standing on roof barge died after falling down

अमन अहमद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र में बीती रात छत का बारजा गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक एमबीए का छात्र था। वह बारजे पर खड़ा होकर आईपीएल का मैच देख रहा था। हादसे के बाद परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख-पुकार मच गई। बुधवार को परिजनों ने शव को कब्रिस्तान में सुपुर्दे-ए- खाक कर दिया।

दुल्लहपुर के हनुमानगढ़ी मुहल्ला निवासी अमन अहमद (20) घर की छत पर बने नवनिर्मित बारजा पर खड़े होकर कान में ईयर फोन लगाकर मोबाइल में गुजरात और मुंबई के बीच चल रहे आईपीएल मैच को देख रहा था। इसी दौरान करीब ढाई इंच के ईंट से जुड़ा हुआ बारजा युवक सहित नीचे जमीन पर आ गिरा।

अमन की मां शबनम बानो ने बताया कि रात में सभी लोगों को वह खाना खिला रही थी। इस दौरान जब अमन नजर नहीं आया तो उसकी तलाश में छत पर चढ़ी।  देखा कि बारजा नीचे गिरा हुआ है और उस पर अमन लहूलुहान एवं अचेत पड़ा हुआ है। नजारा देख वो चीख पड़ीं। मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन गंभीर रूप से घायल अमन को मऊ अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें; दो सगी बहनें एक ही युवक को बता रहीं खुद का पति, वजह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे

गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र में बीती रात छत का बारजा गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक एमबीए का छात्र था। वह बारजे पर खड़ा होकर आईपीएल का मैच देख रहा था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *