Ghazipur: ओमप्रकाश राजभर बोले- पिछड़ों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अखिलेश को लगा धक्का

[ad_1]

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर
– फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

समाजवादी पार्टी और बिहार की राष्ट्रीय जनता दल गुंडों और अपराधियों की पार्टी है। इन दोनों पार्टियों से मुसलमानों का भला नहीं हो सकता। इन्होंने केवल मुसलमानों को छलने का काम किया है। ये बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को गाजीपुर जिले के कासिमाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कही।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पांच साल के कार्यकाल में मुसलमानों को जो हक देना चाहिए नहीं दिए। वे पिछड़ों की बात करते हैं। वे जब सरकार में थे तब पिछड़ों का हक नहीं दिया। कहा कि अखिलेश यादव नगर निकाय चुनाव में हाईकोर्ट के आदेश को मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह कर रहे थे।

कांग्रेस ने जो विकास किया है अब तक ने नहीं किया

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाने के बाद तय हो गया है कि पिछड़ों का हक मिलेगा तभी निकाय चुनाव होंगे। इस फैसले से सबसे बड़ा राजनीतिक धक्का अखिलेश यादव को लगा है। विकास के नाम पर पूछे गए सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस ने जो विकास किया है अब तक किसी दल ने नहीं किया है।

मायावती के बारे में बोलते हुए कहा कि मायावती ने लखनऊ के विकास में अहम योगदान दिया है तो अखिलेश यादव ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे और गोमती रिवर फ्रंट पर अच्छा काम किया है। ईवीएम पर विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप पर कहा कि मैनपुरी के चुनाव में डिंपल यादव की जीत के बाद अखिलेश यादव की जबान क्यों बंद है। क्यों नहीं इस पर मुद्दा बनाते हैं।

गठबंधन किससे करने जा रहे हैं, के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि जब चुनाव आएगा उससे तीन-चार महीने पहले तय होगा कि किसके साथ गठबंधन किया जाएगा।

इससे पूर्व ओपी राजभर ने मिर्जापुर ग्राम सभा में पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र सिंह से मुलाकात की। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में पिंटू राजभर के घर पहुंच कर उनके दादा के निधन पर शोक जताया। जबकि कादीपुर ग्राम सभा में गुड्डू खरवार के घर पर जाकर उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया।

विस्तार

समाजवादी पार्टी और बिहार की राष्ट्रीय जनता दल गुंडों और अपराधियों की पार्टी है। इन दोनों पार्टियों से मुसलमानों का भला नहीं हो सकता। इन्होंने केवल मुसलमानों को छलने का काम किया है। ये बातें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को गाजीपुर जिले के कासिमाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कही।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पांच साल के कार्यकाल में मुसलमानों को जो हक देना चाहिए नहीं दिए। वे पिछड़ों की बात करते हैं। वे जब सरकार में थे तब पिछड़ों का हक नहीं दिया। कहा कि अखिलेश यादव नगर निकाय चुनाव में हाईकोर्ट के आदेश को मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह कर रहे थे।

कांग्रेस ने जो विकास किया है अब तक ने नहीं किया

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाने के बाद तय हो गया है कि पिछड़ों का हक मिलेगा तभी निकाय चुनाव होंगे। इस फैसले से सबसे बड़ा राजनीतिक धक्का अखिलेश यादव को लगा है। विकास के नाम पर पूछे गए सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस ने जो विकास किया है अब तक किसी दल ने नहीं किया है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *