[ad_1]

                        बच्चों के परिजनों में मचा कोहराम
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
यूपी के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। सरैला गांव स्थित खलिहान में खेल रहे बच्चों पर चाहरदीवारी भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जेसीबी से मिट्टी भरते वक्त यह हादसा हुआ।
ग्रामीणों ने मलबे में दबे बच्चों को निकाला। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। इधर, मृत दोनों बालकों का शव लेने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
सरैला गांव निवासी अमजद खान अपने मकान के सटे चहारदीवारी के अंदर जेसीबी से मिट्टी भरवा रहे थे। मिट्टी का दबाव चहारदीवारी पर पड़ने से अचानक भरभराकर गिर गई। चहारदीवारी के बाहर खलिहान में खेल रहे अमर उर्फ लालू (7) पुत्र झिल्लु बिंद, प्रदीप (8) पुत्र रणजीत बिंद, रामशीष बिंद के पुत्र पंकज (6) और पवन (10) मलबे में दब गए। चालक जेसीबी छोड़ फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: समर सिंह और आकांक्षा दुबे के रिश्ते के खुलेंगे राज, पुलिस को मिली भोजपुरी गायक की रिमांड
[ad_2]
Source link