[ad_1]

पीड़ित परिवार में कोहराम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजीपुर जिले के जगदीशपुर गांव में त्रयोदशाह में आई महिला और नातिन की बुधवार की रात सांप के डसने से मौत हो गई। परिवार के लोग पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों शव लेकर घर चले गए। गांव निवासी रामअवतार राम की पत्नी का देर शाम त्रयोदशाह कार्यक्रम था।
उसमें शामिल होने के लिए आजमगढ़ जनपद के खरिहानी थाना के पिलखुआ निवासी फेंकनी देवी (57) और करंडा थाना के सुआपुर गांव निवासी उनकी नातिन सृष्टि (7) पुत्री राजू आई थी। खाना खाने के बाद नानी और नातिन एक ही बिस्तर पर सो रही थीं। देर रात दो बजे के करीब सांप ने दोनों को डस लिया।
चुभन महसूस होने पर जब नींद खुली तो दोनों ने सांप देखकर शोर मचाया। लोगों ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया और दोनों को झाड़ फूंक के लिए अमवा की सती माई स्थान पर लेकर चले गए। वहां पहुंचते-पहुंचते दोनों की मौत हो गई। परिजन इसके बाद दोनों को मऊ अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने भी दोनों को मृत घोषित कर दिया।
[ad_2]
Source link