Ghazipur: धर्म परिवर्तन के लिए बरगला रहे दंपती समेत पांच लोग गिरफ्तार, सामने आया तमिलनाडु कनेक्शन

[ad_1]

Five people arrested for tricking dharm parivartan  in ghazupur Tamil Nadu connection

तमिलनाडु निवासी महिला को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गाजीपुर के कोड़रा और बारापुर गांव में रविवार को पुलिस ने लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए बरगला रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही भारी मात्रा में धार्मिक प्रचार सामग्री बरामद हुई। इस दौरान कई गांवों की महिलाएं और पुरुष मौजूद मिले।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ब्लॉक प्रभारी भूपेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दो गांवों में अस्थायी चर्च बनाकर लंबे समय से धर्म परिवर्तन कराने की सूचना एसडीएम अश्वनी पांडेय को दी। जिसके बाद नोनहरा, मरदह, कासिमाबाद पुलिस कोड़रा गांव स्थित अस्थाई चर्च पहुंची। जहां काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद मिले और उनको एक व्यक्ति धर्म परिवर्तन के लिए बरगला रहा था।

इसी तरह का कार्य बारापुर स्थित अस्थायी चर्च में भी हो रहा था। पुलिस ने मौके से धार्मिक प्रचार सामग्री जब्त कर मुहम्मदाबााद कोतवाली क्षेत्र के तमलपुरा गांव निवासी रमेश, तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी क्रीवेंद्रम उसकी पत्नी एल मंजू क्रीवेंद्रम, शक्करपुर कला गांव निवासी त्रिभुवन कुमार, मरदह क्षेत्र के दुर्खुसी गांव निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें; CM Yogi ने काशी विश्वनाथ-बाबा कालभैरव से मांगा निकाय चुनाव में जीत का आशीर्वाद, BJP नेताओं संग की बैठक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *