[ad_1]

गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
यूपी के गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र में बीती रात पशु तस्करों से स्वाट टीम व पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें से 15-15 हजार के इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्त में आए बदमाशों की आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी है।
बीती रात करीब 11 बजे स्वाट टीम और थाना दुल्लहपुर पुलिस अमारी गेट पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान थानाध्यक्ष दुल्लहपुर को सूचना मिली कि भुडकुडा की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप तेज रफ्तार से जा रही है, जिस पर गोवंश लदे हुए हैं। सूचना पर टीम ने पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे।
पीछा करने पर धर्मागत इंटर कॉलेज के सामने पिकअप सवार और रेकी कर रहे बाइक सवार पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 15 हजार के इनामी खुर्शीद खान और राहुल चौहान गोली लगने से घायल हो गये। वहीं चंदन यादव और योगेश यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
[ad_2]
Source link