Ghazipur: पैतृक गांव पहुंचा शहीद सेना के जवान का पार्थिव शरीर, जम्मू-कश्मीर में गोली से हो गए थे घायल

[ad_1]

The mortal remains of martyr army soldier Rambachan Yadav reached his native village, he was injured J&K

गाजीपुर शहीद जवान सुबेदार रामबचन यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गाजीपुर में शादियाबाद थाना क्षेत्र के कुकड़ा गांव में शुक्रवार को शहीद आर्मी जवान सुबेदार रामबचन यादव (50) का पार्थिव शरीर पहुंचते ही कोहराम मच गया है। पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। बीते 28 मार्च को रामबचन यादव जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर राजोरी में दुश्मनों की गोली से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां एक दिन बाद 29 मार्च को उनका निधन हो गया था।

सेना जवान रामबचन यादव का शव जम्मू-कश्मीर से जहाज द्वारा लखनऊ लाया गया। इसके बाद प्राइवेट एंबुलेंस से नंदगंज और नंदगंज में फूल-मालाओं से लदे ट्रक से पैतृक गांव कुकड़ा लाया गया। ट्रक के साथ काफी संख्या में युवक गगन भेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। सेना के जवान रामबचन यादव जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर राजोरी में 200 फिल्ड रेजिमेंट में सुबेदार के पद पर तैनात थे। इधर पार्थिव शरीर के पहुंचते ही माता राजवंती देवी, पत्नी प्रतिमा देवी, पुत्र अमन, पुत्री शिवांगी औरश्वेता बिलखते- बिलखते अचेत हो जा रही थीं। सेना के जवान रामबचन यादव की पत्नी और बच्चे लखनऊ में रहते थे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *