[ad_1]

आदित्य सिंह उर्फ धनजी (30)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजीपुर शहर कोतवाली पुलिस के सामने शुक्रवार को सात माह पूर्व लापता प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर शव छिपाने का मामला प्रकाश में आया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। उनकी निशानदेही पर शाम को पुलिस ने रौजा ओवरब्रिज स्थित खाली पड़े प्लाट से शव भी बरामद कर लिया।
बिरनो थाना क्षेत्र के बीरबलपुर गांव निवासी जय सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका पुत्र आदित्य सिंह उर्फ धनजी (30) रामनरेश राय और उसके पुत्र रवि राय के साथ दो वर्षों से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। वह मिश्र बाजार स्थित उनके आवास में उनके साथ रहता भी था।
मोबाइल पर नहीं आया मेसेज तो हुआ शक
करीब छह-सात माह से वह घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। वहीं उसके व्हाट्सएप नंबर पर मेसेज आया करता था, जिससे परिजन दिगभ्रमित हो जाते थे। काफी दिनों से कोई मेसेज भी नहीं आया तो कुछ शक हुआ।
ये भी पढ़ें: असद के एनकाउंटर पर शहीद गनर का परिवार खुश, पिता बोले- अतीक अंसारी का पूरी तरह से हो खात्मा
[ad_2]
Source link